Asha Bhosle, Kishore Kumar and उषा मंगेशकर - Gokul Ki Galiyon Ka Gwala

गोकुल की गलियों का ग्वाला
नटखट बड़ा नंदलाला
गोरे से हो गया काला(गोरे से हो गया काला)
गोकुल की गलियों का ग्वाला(गोकुल की गलियों का ग्वाला)
नटखट बड़ा नंदलाला(नटखट बड़ा नंदलाला)
गोरे से हो गया काला(गोरे से हो गया काला)

काले ने सबको अंग लगाके
काले रंग में रंग डाला

गोकुल की गलियों का ग्वाला(गोकुल की गलियों का ग्वाला)
नटखट बड़ा नंदलाला(नटखट बड़ा नंदलाला)
गोरे से हो गया काला(गोरे से हो गया काला)

लो चन्दन का टिका लगा दो
लो चन्दन का टिका लगा दो
मोहन को मनमोहन बना दो
मोर मुकुट इसको पहना दो
हाथों में मुरली पकड़ा दो

मुरली बना लू मुँह से लगा लूं
आ तोहे ओ ब्रिजवाला

गोकुल की गलियों का ग्वाला(गोकुल की गलियों का ग्वाला)
नटखट बड़ा नंदलाला(नटखट बड़ा नंदलाला)
गोरे से हो गया काला(गोरे से हो गया काला)

जमुना किनारे अपना ठिकाना
जमुना किनारे अपना ठिकाना
पनिया भरन तू पनघट पे आना
घूँघट में फिर यह उइ
मुखड़ा छुपाना उइ
छेड़ेगा तुझको सारा जमाना

धमकी देता है
बिलकुल
देता है धमकी तोड़के मटकी(देता है धमकी तोड़के मटकी)
माखन चुराने वाला(माखन चुराने वाला)
गोकुल की गलियों का ग्वाला(गोकुल की गलियों का ग्वाला)
नटखट बड़ा नंदलाला(नटखट बड़ा नंदलाला)
गोरे से हो गया काला(गोरे से हो गया काला)

पकड़ा गया छलिया सब देखे
भागेगा कैसे यह अब्ब देखे
हो पकड़ा गया छलिया सब देखे
भागेगा कैसे यह अब्ब देखे

मेरा ढँग मेरे ढब देखे
आज तमाशा सब देखे
किसी जतन से नहीं किसी के
हाथ में आनेवाला

गोकुल की गलियों का ग्वाला(गोकुल की गलियों का ग्वाला)
नटखट बड़ा नंदलाला(नटखट बड़ा नंदलाला)
गोरे से हो गया काला(गोरे से हो गया काला)

हे काले ने सबको अंग लगाके
काले रंग में रंग डाला

गोकुल की गलियों का ग्वाला(गोकुल की गलियों का ग्वाला)
नटखट बड़ा नंदलाला(नटखट बड़ा नंदलाला)
गोरे से हो गया काला(गोरे से हो गया काला)

Written by:
Laxmikant Pyarelal, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Asha Bhosle, Kishore Kumar and उषा मंगेशकर

View Profile