Arijit Singh - Gulon Mein Rang Bhare

बड़ा है दर्द का रिश्ता
बड़ा है दर्द का रिश्ता
दर्द का रिश्ता
ओ ओ ओ ओ हम्म
बड़ा है दर्द का रिश्ता
बड़ा है दर्द का रिश्ता
बड़ा है दर्द का रिश्ता
ये दिल ग़रीब सही
तुम्हारे नाम पे आएंगे
ग़म गुसार चले
हम्म गुलों में रंग भरे
बाद ए नौबहार चले
गुलों में रंग भरे
बाद ए नौबहार चले
चले भी आओ के
गुलशन का कारोबार चले
चले भी आओ के
गुलशन का कारोबार चले
गुलों में रंग भरे
बाद ए नौबहार चले
गुलों में रंग भरे
बाद ए नौबहार चले

हम्म कफ़स उदास है
यारों सबा से कुछ तो कहो
कफ़स उदास है
यारों सबा से कुछ तो कहो
कहीं तो बहर ए खुदा
आज ज़िक्र ए यार चले
चले भी आओ के
गुलशन का कारोबार चले
गुलों में रंग भरे
बाद ए नौबहार चले

जो हम पे गुज़री सो गुज़री
मगर शब ए हिजरां
जो हम पे गुज़री सो गुज़री
मगर शब ए हिजरां
हमारे अश्क़
तेरी आकिबत संवार चले
चले भी आओ के
गुलशन का कारोबार चले
गुलों में रंग भरे
बाद ए नौबहार चले
गुलों में रंग भरे
बाद ए नौबहार चले

Written by:
FAIZ AHMED FAIZ, MEHDI HASSAN, VISHAL BHARDWAJ

Publisher:
Lyrics © Royalty Network, Sony/ATV Music Publishing LLC

Lyrics powered by Lyric Find