Kishore Kumar and एस. डी. बर्मन - Ham Hain Rahi Pyar Ke

हम हैं राही प्यार के
हमसे कुछ ना बोलिये
हम हैं राही प्यार के
हमसे कुछ ना बोलिये
हम हैं राही प्यार के
हमसे कुछ ना बोलिये
जो भी प्यार से मिला हम
उसके हो लिए हम उसके हो लिए
जो भी प्यार से मिला
हम उसीके हो लिए

दर्द भी हमें काबुल
चैन भी हमें काबुल
दर्द भी हमें काबुल
चैन भी हमें काबुल
हमने हर तरह के
फूल हार में पिरो लिए
हमने हर तरह के
फूल हार में पिरो लिए
जो भी प्यार से मिला हम
उसीके हो लिए हम उसीके हो लिए
जो भी प्यार से मिला
हम उसीके हो लिए

धूप थी नसीब में धुप
में लिया हैं दाम
धूप थी नसीब में धुप
में लिया हैं दाम
चाँदनी मिली तोह हम
चांदनी में सो लिए
चाँदनी मिली तोह हम
चांदनी में सो लिए
जो भी प्यार से मिला हम
उसीके हो लिए हम उसके हो लिए
जो भी प्यार से मिला
हम उसीके हो लिए

दिल पे आसरा किये हम
तोह बस यु ही जिए
दिल पे आसरा किये हम
तोह बस यु ही जिए
एक कदम पे हास लिए एक कदम पे रो लिए
एक कदम पे हास लिए
एक कदम पे रो लिए
जो भी प्यार से मिला
हम उसीके हो लिए
हम उसीके हो लिए
जो भी प्यार से मिला
हम उसीके हो लिए

राह में पड़े हैं हम
कबसे आप की कसम
राह में पड़े हैं हम
कबसे आप की कसम
देखिये तोह कम से
कम बोलिए ना बोलिये
देखिये तोह कम से
कम बोलिए ना बोलिये
जो भी प्यार से मिला
हम उसीके हो लिए
हम उसीके हो लिए
हम हैं राही प्यार के
हमसे कुछ ना बोलिये

Written by:
MAJROOH SULTANPURI, S.D. BURMAN

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Kishore Kumar and एस. डी. बर्मन

View Profile