Alka Yagnik and Sonu Nigam - Hamen Jab Se Mohabbat

माही माही मोतियावाला, मेरा सोणा दाचियावाला

माही माही मोतियावाला, माही माही मोतियावाला

हमे जबसे मोहब्बत हो गयी है
ये दुनिया खूबसूरत हो गयी है

हमे जबसे मोहब्बत हो गयी है
यह दुनिया खूबसूरत हो गयी है
हमे जबसे मोहब्बत हो गयी है

फिजाओ मे नयी एक रोशनी है
हवाओ मे अजब सी ताज़गी है
तुम इस वादी मे मुझसे मिल रही हो
ज़मीन लगता है जैसे गा रही है
नयी रुत की महुरत हो गयी है
ये दुनिया खूबसूरत हो गयी है
हमे जबसे मोहब्बत हो गयी है

है लिपटी धुंद मे दिलकश नज़ारे
नदी खामोश है चुप हैं किनारे
है एक छोटी सी कश्ती और हम हैं
चले जाते हैं लहरो के सहारे
सुहानी अपनी संगत हो गयी है
ये दुनिया खूबसूरत हो गयी है
हमे जबसे मोहब्बत हो गयी है

मैं खेतों में बनी पगडंडियो पर
तुम्हारा हाथ थामे चल रहा हूँ
है पिघला शाम के सूरज का सोना
मगर मैं सिर्फ़ तुमको देखता हूँ
अजब इस दिल की हालत हो गयी है
ये दुनिया खूबसूरत हो गयी है
हमें जब से मोहब्बत हो गयी है

ये सारे लोग बिल्कुल बेख़बर है
मैं दिल ही दिल में सपने बुन रही हूँ
निगाहें जो तुम्हारी केह रही है
मैं इन आँखों से वो सब सुन रही हूँ
अनोखी अपनी चाहत हो गयी है
ये दुनिया खूबसूरत हो गयी है

हमें जब से मोहब्बत हो गयी है
ये दुनिया खूबसूरत हो गयी है

हमें जब से मोहब्बत हो गयी है (हमें जब से मोहब्बत हो गयी है)

माही माही मोतिया वाला मेरा सोना दांचिया वाला
माही माही मोतिया वाला माही माही मोतिया वाला

माही माही मोतिया वाला मेरा सोना दाचिया वाला (ओ ओ ओ ओ)
माही माही मोतिया वाला (ओ ओ ओ ओ)
माही माही मोतिया वाला (ओ ओ ओ ओ)

Written by:
ANU MALIK, JAVED AKHTAR

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find