Babul Supriyo and Jaspinder Narula - Hata Saawan Ki Ghata

मेरे सपनों का वह राजा
मेरे दिल का वोह राजकुमार
मैं तो उसकी दीवानी बनूँगी
उसपे आने लगा मुझको प्यार
करती हूँ उसका मैं अब इंतज़ार
यह तो है तुझको पता

ऐ हटा सावन की घटा
हटा सावन की घटा

मेरे सपनों का वह राजा
ओ मेरे सपनों का वह राजा
मेरे दिल का वोह राजकुमार
मैं तो उसकी दीवानी बनूँगी
उसपे आने लगा मुझको प्यार
करती हूँ उसका मैं अब इंतज़ार
यह तो है तुझको पता

ऐ हटा सावन की घटा
हटा सावन की घटा

कोई बात है उस में पूछो ना
वोह जो आया पसंद मुझको
ओ कोई बात है उस में पूछो ना
वोह जो आया पसंद मुझको

ओ तूने आज मुझे पहचाना है
मैंने माना अक्कल है तुझको

मैं तो तेरे चक्कर में आऊँगी नहीं
मैं तो तेरे चक्कर में आऊँगी नहीं
कितना भी मुझको पटा

ऐ हटा सावन की घटा
हटा सावन की घटा

तेरे सपनों में जो आता है
वही दिलबर हूँ मैं जाना
ओ तेरे सपनों में जो आता है
वही दिलबर हूँ मैं जाना

वोह तो और कोई दूजा है
मेरा मजनु मेरा दीवाना

हाल तू क्या जाने तेरे मजनू का ऐ
हाल तू क्या जाने तेरे मजनू का
होगा कुरता भी साला फटा

ऐ हटा सावन की घटा

ऐ ऐ हटा सावन की घटा

मेरे सपनों का वह राजा
मेरे दिल का वोह राजकुमार
मैं तो उसकी दीवानी बनूँगी
उसपे आने लगा मुझको प्यार
करती हूँ उसका मैं अब इंतज़ार
यह तो है तुझको पता

ऐ हटा सावन की घटा
हटा सावन की घटा

हटा सावन की घटा (हटा सावन की घटा)
हटा सावन की घटा (हटा सावन की घटा)

Written by:
FAAIZ ANWAR, SAJID KHAN, WAJID KHAN

Publisher:
Lyrics © Sony/ATV Music Publishing LLC

Lyrics powered by Lyric Find

Babul Supriyo and Jaspinder Narula

View Profile