Lata Mangeshkar - Hawa Chale Kaise

हवा चले कैसे
हवा चले कैसे
ना तू जाने ना मैं जानूं
जाने वोहि जाने

हवा चले कैसे
हवा चले कैसे
ना तू जाने ना मैं जानूं
जाने वोहि जाने
घटा उडे कैसे
घटा उडे कैसे
ना तू जाने ना मैं जानूं
जाने वोहि जाने

ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला

थामकर एक पंखड़ी का हाथ चुपके-चुपके
फूल से तितली ने की क्या बात चुपके-चुपके
आ ज़रा करे बता वो शायद दे बता
हवा चले कैसे

हवा चले कैसे

ना तू जाने ना मैं जानूं
जाने वोहि जाने

ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला

परबतों के सर पे झूमती घटाएँ
डालियों को छूती ठंडी हवाएं
खामोशी की लय पे गाती फ़िज़ाए
मस्तियो में डूबी मीठी सदाए
कहो कौन भेजे कौन लाये

कहाँ से लाये

बोलो कहाँ को जाए
तुम भी सोचो मैं भी सोचूं

मिल जुल के बुझे पहेली
हवा चले कैसे

हवा चले कैसे
ना तू जाने ना मैं जानूं
जाने वोहि जाने

बोलो बर्फ की चादर किसने डाली है
बोलो धुंध में ये धूप किसने पाली है
ला ला ला ला ला ला ला

ला ला ला ला ला ला ला
कैसे मीठे सपनो का

जादू चलता है

कैसे सूरज उगता है

चन्दा ढलता है

तुमको सब मालुम है teacher
हमको भी बतलाओ ना

सात समंदर पार है
एक सपनो का संसार
उसका जादूगर सरदार
रखता परियो का दरबार
उसको आते खेल हज़ार
करता सब बच्चों से प्यार
जाने जाने जाने वो ही जाने

ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला

Written by:
LAXMIKANT PYARELAL, SAHIR LUDHIANVI

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Lata Mangeshkar

Lata Mangeshkar

View Profile
Daag (Original Motion Picture Soundtrack) Daag (Original Motion Picture Soundtrack)