Lata Mangeshkar and Kishore Kumar - Hum Dono Do Premi

हम दोनों दो प्रेमी दुनिया छोड़ चले
जीवन की हम सारी रस्में तोड़ चले
ऐ बाबू कहाँ जैबो रे
हम दोनों दो प्रेमी दुनिया छोड़ चले
जीवन की हम सारी रस्में तोड़ चले
हो बाबुल की आए मोहे याद
जाने क्या हो अब इसके बाद
हम दोनों दो प्रेमी दुनिया छोड़ चले
जीवन की हम सारी रस्में तोड़ चले

गाडी से कहदो चले तेज़ मंजिल है दूर
थोड़ा सफ़र का मज़ा लेजिये ए हुज़ूर
गाडी से कहदो चले तेज़ मंजिल है दूर
थोड़ा सफ़र का मज़ा लेजिये ए हुज़ूर
ओ देखो न छेड़ो इस तरह
रस्ता काटे फिर किस तरह
हम दोनों दो प्रेमी दुनिया छोड़ चले
जीवन की हम सारी रस्में तोड़ चले

हंना हंना हंना हंना ओ बाबुल की आए मोहे याद
हंना हंना हंना हंना
जाना कहाँ है बता उस शहर का नाम
ले चल जहां तेरी मर्ज़ी ये तेरा है काम
जाना कहाँ है बता उस शहर का नाम
ले चल जहां तेरी मर्ज़ी ये तेरा है काम
मुझपे है इतना ऐतबार
मैंने किया है तुमसे प्यार
हम दोनों दो प्रेमी दुनिया छोड़ चले
जीवन की हम सारी रस्में तोड़ चले
ए क्या सोच रही हो
हूँ मैं
हाँ हाँ
कुछ भी तो नहीं
बोलो ना कुछ तो
ऐसा ना हो तू कभी छोड़ दे मेरा साथ
फिर ना कभी केहना दिल तोड़ने वाली बात
ऐसा ना हो तू कभी छोड़ दे मेरा साथ
अरे फिर ना कभी कहना दिल तोड़ने वाली बात
हो मैंने तो की थी दिल्लगी
अच्छा मैंने भी की थी दिल्लगी
हम दोनों दो प्रेमी दुनिया छोड़ चले
जीवन की हम सारी रस्में तोड़ चले
हम दोनों दो प्रेमी
हम दोनों दो प्रेमी
हम दोनों दो प्रेमी
हम दोनों दो प्रेमी

Written by:
ANAND BAKSHI, RAHUL DEV BURMAN

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find