Mukesh and Lata Mangeshkar - Hum To Tere Aashiq Hain

हम तो तेरे आशिक़ हैं सदियों पुराने
हम तो तेरे आशिक़ हैं सदियों पुराने
चाहे तू माने चाहे ना माने
चाहे तू माने चाहे ना माने
हम भी ज़माने से हैं तेरे दीवाने
हम भी ज़माने से हैं तेरे दीवाने
चाहे तू माने चाहे ना माने
चाहे तू माने चाहे ना माने

आयी है यूँ प्यार से जवानियाँ
अरमाँ दिल में है दिल मुश्किल में है जान-ए-तमन्ना
तेरे इसी प्यार की कहानियाँ
हर महफ़िल में हैं सबके दिल में हैं जान-ए-तमन्ना
छेड़ते हैं सब मुझको अपने बेगाने
छेड़ते हैं सब मुझको अपने बेगाने
चाहे तू माने चाहे ना माने
चाहे तू माने चाहे ना माने
हम तो तेरे आशिक़ हैं सदियों पुराने
चाहे तू माने चाहे ना माने
चाहे तू माने चाहे ना माने

सोचो मोहब्बत में कभी हाथ से
दामन छूटे तो दो दिल रूठे तो तो फिर क्या हो
ऐसा ना हो काश कभी प्यार में
वादें टूटे तो दो दिल रूठे तो तो फिर क्या हो
हम तो चलें आएँ सनम तुझको मनाने
हम तो चलें आएँ सनम तुझको मनाने
चाहे तू माने चाहे ना माने
चाहे तू माने चाहे ना माने
हम भी ज़माने से हैं तेरे दीवाने
चाहे तू माने चाहे ना माने
चाहे तू माने चाहे ना माने

मस्त निगाहों से इस दिल को
मस्त बनाए जा और पिलाए जा प्यार के सागर
दिल पे बड़े शौक़ से सितमगर
ठेस लगाए जा तीर चलाए जा याद रहे पर
तीर कभी बन जाते हैं खुद निशाने
तीर कभी बन जाते हैं खुद निशाने
चाहे तू माने चाहे ना माने
चाहे तू माने चाहे ना माने
हम तो तेरे आशिक़ हैं सदियों पुराने
हम भी ज़माने से हैं तेरे दीवाने
चाहे तू माने चाहे ना माने
चाहे तू माने चाहे ना माने

Written by:
ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Mukesh and Lata Mangeshkar

View Profile