Lata Mangeshkar, Kishore Kumar and Laxmikant Pyarelal - Is Duniya Mein
इस दुनिया मे जीना है
इस दुनिया मे मारना है
इस दुनिया मे जीना है
इस दुनिया मे मारना है
तेरे दिल मे जगह
मिला फ़र्ज़ हमे तो करना है
क्या डरना है
इस दुनिया मे जीना है
इस दुनिया मे मरना है
तेरे दिल मे जगह
मिला फ़र्ज़ हमे तो करना है
क्या डरना है
इस दुनिया मे जीना है
इस दुनिया मे मरना है
छू न चाहो तो बादल
को छुओ अपने हाथो से
अरे दिल ना बदहालाओ सजना
ओ उचे महलो की बातों से
उन गलियो की बात करो
जिन गलियो से गुज़रना है
गुज़रना है
इस दुनिया मे जीना है
इस दुनिया मे मरना है
देखो में सब देख रही हूँ
मेरी ऑंखें बंद नहीं
देखो में सब देख रही हूँ
मेरी ऑंखें बंद नहीं
ढूंढ रहे हो स्वर्ग में परियां
क्या में तुम्हे पसंद नहीं
परियां दिल बहलाने को हे
प्यार तुम्ही से करना हे
करना हे
इस दुनिया मे जीना है
इस दुनिया मे मरना है
तेरे दिल मे जगह मिली
स्वर्ग हमे क्या करना हे
क्या करना हे
इस दुनिया मे जीना है
इस दुनिया मे मरना है
साथ खड़े होकर हम दोनों
आओ कोई दुआ मांगे
साथ खड़े होकर हम दोनों
आओ कोई दुआ मांगे
हाथ दिया जब हाथ में तेरे
हाथ उठाकर क्या मांगे
डर ते थे भगवान से पहले
अब प्रीतम से डरना हे
डरना हे
इस दुनिया मे जीना है
इस दुनिया मे मरना है
तेरे दिल मे जगह मिली
स्वर्ग हमे क्या करना हे
इस दुनिया मे जीना है
इस दुनिया मे मरना है
Written by:
ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA
Publisher:
Lyrics © Royalty Network
Lyrics powered by Lyric Find