Lata Mangeshkar - Ja Re Ja O Harjaee

हो आ आ
जा रे जा
जा रे जा ओ हरजाई देखी तेरी दिलदारी
दिल दे कर मैं कर बैठी दिल के दुश्मन से यारी
तुझको आँखों में भर के
तुझको आँखों में भर के
मर गई मैं तुझपे मर के
पत्थर की पूजा कर के हारी मैं हारी
जा रे जा
जा रे जा ओ हरजाई देखी तेरी दिलदारी
दिल दे कर मैं कर बैठी दिल के दुश्मन से यारी

ओ ओ ओ ओ
तेरे पीछे आँखें मींचे चल दी मैं दीवानी हाय
छोड़ के दुनिया सारी हो
लोगों ने कितना समझाया मैंने एक ना मानी मेरी
मति गई थी मारी
यूँ न कोई मरे
यूँ न कोई मरे रब्बा ख़ैर करे हो
हँसी हँसी में फँस गई मैं तो बेचारी
जा रे जा
जा रे जा ओ हरजाई देखी तेरी दिलदारी
दिल दे कर मैं कर बैठी दिल के दुश्मन से यारी

ओ ओ ओ ओ
बिन सोचे बिन जाने मैंने ओ रे ओ बेगाने तुझे
सौँप दिया जीवन को ओ
जैसे ख़ुश्बू नज़र ना आये रंग छुआ ना जाये वैसे
जान सकी ना तेरे मन को
फिर भी चाहा तुझे
फिर भी चाहा तुझे तू ना समझा मुझे हो
बन के पहेली रह गई प्रीत हमारी
जा रे जा
जा रे जा ओ हरजाई देखी तेरी दिलदारी
दिल दे कर मैं कर बैठी दिल के दुश्मन से यारी
तुझको आँखों में भर के
तुझको आँखों में भर के
मर गई मैं तुझपे मर के
पत्थर की पूजा कर के हारी मैं हारी
जा रे जा
जा रे जा ओ हरजाई देखी तेरी दिलदारी
दिल दे कर मैं कर बैठी दिल के दुश्मन से यारी

Written by:
ANANDJI KALYANJI, TULSI INDERJIT SINGH, ANANDJI V SHAH, INDERJIT SINGH TULSI, KALYANJI VIRJI SHAH

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find