Asha Bhosle and शमशाद बेगम - Kajra Mohabbat Wala

कजरा मुहब्बत वाला
अँखियों में ऐसा डाला
कजरे ने ले ली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान
दुनिया है मेरे पीछे
लेकिन मैं तेरे पीछे
अपना बना ले मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान
कजरा मुहब्बत वाला
अँखियों में ऐसा डाला
कजरे ने ले ली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान

आई हो कहाँ से गोरी आँखों में प्यार ले के
आई हो कहाँ से गोरी आँखों में प्यार ले के
चढ़ती जवानी की ये पहली बहार ले के
दिल्ली शहर का सारा मीना बाज़ार ले के
दिल्ली शहर का सारा मीना बाज़ार ले के
झुमका बरेली वाला कानों में ऐसा डाला
झुमके ने ले ली मेरी जान हाय रे मैं तेरे क़ुरबान
दुनिया है मेरे पीछे लेकिन मैं तेरे पीछे
अपना बना ले मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान

मोटर न बंगला माँगूँ झुमका न हार माँगूँ
मोटर न बंगला माँगूँ झुमका न हार माँगूँ
दिल को जलाने वाले दिल का क़रार माँगूँ
सैय्याँ बेदर्दी मेरे थोड़ा सा प्यार माँगूँ
सैय्याँ बेदर्दी मेरे थोड़ा सा प्यार माँगूँ
किस्मत बना दे मेरी दुनिया बसा दे मेरी
कर ले सगाई मेरी जान हाय रे मैं तेरे
कजरा मुहब्बत वाला
अँखियों में ऐसा डाला
कजरे ने ले ली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान

जब से है देखा तुझको हो गए गुलाम तेरे
जब से है देखा तुझको हो गए गुलाम तेरे
अपना बना ले गोरी आएंगे काम तेरे
अपना ये जीवन सारा लिख देंगे नाम तेरे
अपना ये जीवन सारा लिख देंगे नाम तेरे
कुर्ता ये जाली वाला उसपर मोतियन की माला
कुर्ते ने ले ली मेरी जान हाय रे मैं तेरे
दुनिया है मेरे पीछे लेकिन मैं तेरे पीछे
अपना बना ले मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान
कजरा मुहब्बत वाला
अँखियों में ऐसा डाला
कजरे ने ले ली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान

Written by:
ONKAR PRASAD NAYYAR, S H BIHARI

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find