Hero And King Of Jhankar Studio and Lata Mangeshkar - Khushi Bhi Aai To Kuchh Aisi [Jhankar Beats]

खुशी भी आई तो
कुच्छ ऐसी अदा से आई
खुशी भी आई तो
कुच्छ ऐसी अदा से आई
खुशी के साथ ज़माने पे मुस्कुरा बैठे
नज़ारा देख लिया वो अजीब नज़रों ने
के ज़िंदगी के फसाने पे मुस्कुरा बैठे
खुशी भी आई तो

ज़ुबान को रोक लिया नज़र से बात चली
ज़ुबान को रोक लिया नज़र से बात चली
नये अंदाज़ से अब उनसे मुलाकात हुई है
निगाहें फेर के यू
निगाहें फेर के यून हमसे दूर बैठे हैं
के उनके पास ना आने पे मुस्कुरा बैठे
खुशी भी आई तो कुच्छ ऐसी अदा से आई
खुशी के साथ ज़माने पे मुस्कुरा बैठे
खुशी भी आई तो

तेरी हंसी के लिए जलाए हमने दिए
तेरी हंसी के लिए जलाए हमने दिए
बड़े अरमान भरे दिल से यह देते है दुआए
जहाँ मे शाद रहे
जहाँ मे शाद रहे तू जहाँ जहाँ भी रहे
तेरे नसीब सुहाने पे मुस्कुरा बैठे
खुशी भी आई तो कुच्छ ऐसी अदा से आई
खुशी के साथ ज़माने पे मुस्कुरा बैठे
नज़ारा देख लिया वो अजीब नज़रों ने
के ज़िंदगी के फसाने

Written by:
ANANDJI V SHAH, K L PARDESI, KALYANJI VIRJI SHAH

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Hero And King Of Jhankar Studio and Lata Mangeshkar

View Profile