Lata Mangeshkar and Laxmikant Pyarelal - Koi Nahin Koi Nahin

कोई नहीं कोई नहीं
कोई नहीं कोई नहीं
मेरा हाए मेरा
किसके लिए मैं हू खड़ी
टन को सजाए
उमीदे लगाए
कोई तो दे दे सहारा
कोई नहीं कोई नहीं
कोई नहीं कोई नहीं
मेरा हाए मेरा
किसके लिए मैं हूँ खड़ी
टन को सजाए
उमीदे लगाए
कोई तो दे दे सहारा
कोई नहीं कोई नहीं
कोई नहीं कोई नहीं

हैं फूल जंगल का मेरी जवानी
किसी ने ना देखी किसी ने ना जानी
कोई आँख वाला तो मुझ पर भी मरता
है कोई मुझ को चाहने वाला
दिल की तड़प को जानने वाला
किसके लिए मैं हूँ खड़ी
टन को सजाए
उमीदे लगाए
कोई तो दे दे सहारा
कोई नहीं कोई नहीं
कोई नहीं कोई नहीं

ये सिने की धड़कन
ये होतो की आहे
किसी हमसफेर को तरसती निगाहे
ये रंगीन राते डरती हैं मुझको
मेरी आरज़ो ये सताती हैं मुझको
यूँही जवानी बीट ना जाए
ये तन्हाई बीट ना जाए
किसके लिए मैं हूँ खड़ी
टन को सजाए
उमीदे लगाए
कोई तो दे दे सहारा
कोई नहीं कोई नहीं
कोई नहीं कोई नहीं
मेरा हाए मेरा
किसके लिए मैं हूँ खड़ी
टन को सजाए
उमीदे लगाए
कोई तो दे दे सहारा
कोई नहीं कोई नहीं
कोई नहीं कोई नहीं
कोई नहीं कोई नहीं
कोई नहीं कोई नहीं.

Written by:
Laxmikant Pyarelal, Rajinder Krishnan

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find