Asha Bhosle - Logo Na Maro Ise

लोगों ना मारो इसे
यही तो मेरा दिलदार है

लोगों ना मारो इसे
यही तो मेरा दिलदार है
दिल से जो दिल टकराये
नहीं दुशमनी ये प्यार है
हम ज़रा जो उलझ गये
क्यूँ लडाई समझ गये
प्यारी प्यारी ये थी हमारी
मोहब्बत की दिल्लगी ज़रा
काहे को रूठा दिवाना मेरा
तू ही तो सपना सुहाना मेरा
ये लो सैयां मैं ही हारी
उलटा पड़ा निशाना मेरा चच चच चच
काहे को रूठा दिवाना मेरा
तू ही तो सपना सुहाना मेरा
ये लो सैयां मैं ही हारी
उलटा पड़ा निशाना मेरा
काहे को रूठा दिवाना मेरा

यूँ तो शुरू से हूँ मैं
तुम ही पर ये दिल हारे हुए
लेकिन ख़फ़ा होके तुम
तो आज और भी प्यारे हुए
प्यार था तो सताया तुम्हें
रंग अदा का दिखाया तुम्हें
कैसा नादान भोला भाला
अभी तक है मस्ताना मेरा
काहे को रूठा दिवाना मेरा हा
तू ही तो सपना सुहाना मेरा हा
ये लो सैयां मैं ही हारी
उलटा पड़ा निशाना मेरा
काहे को रूठा दिवाना मेरा

तेरे मिलन से यूँ ही
महकता रहे मेरा जहाँ
सदा लगी रहूँ गले
कभी ना ढले अब ये समा
तेरी चाहत जवानी मेरी
तेरा ग़म ज़िंदगानी मेरी
तुझ को चाहूँ तुझी को पूजूँ
यही बस हो अफ़साना मेरा
काहे ये रूठा दिवाना मेरा
तू ही तो सपना सुहाना मेरा हा
ये लो सैयां मैं ही हारी
उलटा पड़ा निशाना मेरा चच चच चच
काहे को रूठा दिवाना मेरा आ
तू ही तो सपना सुहाना मेरा हा
ये लो सैयां मैं ही हारी
उलटा पड़ा निशाना मेरा
काहे को रूठा दिवाना मेरा
तू ही तो सपना सुहाना मेरा
काहे को रूठा दिवाना मेरा आ
तू ही तो सपना सुहाना मेरा हा

Written by:
Majrooh Sultanpuri, R D Burman

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find