परिणीति चोपड़ा and Sonu Nigam - Maana Ke Hum Yaar Nahin [Duet]

माना के हम यार नहीं
लो तय है के प्यार नहीं
माना के हम यार नहीं
लो तय हे के प्यार नहीं
फिर भी नज़रे ना तुम मिलाना
दिल का ऐतबार नहीं
माना के हम यार नहीं

रास्ते में जो मिलो तो
हाथ मिलाने रुक जाना
हो साथ में कोई हो तुम्हारे
दूर से ही तुम मुस्काना
लेकिन मुस्कान हो ऐसी
की जिसमे इकरार नहीं
लेकिन मुस्कान हो ऐसी
की जिसमे इकरार नहीं
नज़रो से ना करना तुम बयां
वो जिससे इनकार नहीं
माना के हम यार नहीं

फूल जो बंद है पन्नो में तुम
उसको धुल बना देना (ओ ओ ओ ओ)
बात छिड़े जो मेरी कहीं तुम
उसको भूल बता देना
लेकिन वो भूल भी हो ऐसी
के जिस बेज़ार नहीं
लेकिन वो भूल भी हो ऐसी
के जिस बेज़ार नहीं
तू जो सोये तो मेरी तरह
इक पल को भी करार नहीं
माना की हम यार नहीं

किसी दराझ के कोन मे
तेरी तसवीर मिली है
फिर वोही कॅंटो का सफर
वही फुलों कि गली
वही फुलों कि गली

Written by:
KAUSAR MUNIR, SACHIN JIGAR, JIGAR MUKUL SARAIYA, SACHIN JAYKISHORE SANGHVI

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

परिणीति चोपड़ा and Sonu Nigam

View Profile
Maana Ke Hum Yaar Nahin (From "Meri Pyaari Bindu") [Duet] - Single Maana Ke Hum Yaar Nahin (From "Meri Pyaari Bindu") [Duet] - Single