Kishore Kumar - Mana Janab Ne Pukara Nahin

माना जनाब ने पुकारा नहीं
क्या मेरा साथ भी गवारा नहीं
मुफ़्त में बन के चल दिये तनके
वल्ला जवाब तुम्हारा नहीं
माना जनाब ने पुकारा नहीं
क्या मेरा साथ भी गवारा नहीं
मुफ़्त में बन के चल दिये तनके
वल्ला जवाब तुम्हारा नहीं
माना जनाब ने पुकारा नहीं

यारों का चलन है गुलामी
देतें हैं हसीनों को सलामी
यारों का चलन है गुलामी
देतें हैं हसीनों को सलामी
गुस्सा ना कीजिये जाने भी दीजिये
बन्दगी तो बन्दगी तो लीजिये साहब
माना जनाब ने पुकारा नहीं
क्या मेरा साथ भी गवारा नहीं
मुफ़्त में बन के चल दिये तनके
वल्ला जवाब तुम्हारा नहीं
माना जनाब ने पुकारा नहीं

टूटा फूटा दिल ये हमारा
जैसा भी है अब है तुम्हारा
टूटा फूटा दिल ये हमारा
जैसा भी है अब है तुम्हारा
इधर देखिये नजर फेकिये
दिल्लगी ना दिल्लगी ना कीजिये साहब
माना जनाब ने पुकारा नहीं
क्या मेरा साथ भी गवारा नहीं
मुफ़्त में बन के चल दिये तनके
वल्ला जवाब तुम्हारा नहीं
माना जनाब ने पुकारा नहीं

माशा अल्ला कहना तो माना
बन गया बिगड़ा ज़माना
माशा अल्ला कहना तो माना
बन गया बिगड़ा ज़माना
तुमको हँसा दिया प्यार सिखा दिया
तुमको हँसा दिया प्यार सिखा दिया
शुक्रिया तो शुक्रिया तो कीजिये साहब
माना जनाब ने पुकारा नहीं
क्या मेरा साथ भी गवारा नहीं
मुफ़्त में बन के चल दिये तनके
वल्ला जवाब तुम्हारा नहीं हाय
वल्ला जवाब तुम्हारा नहीं हाय
वल्ला जवाब तुम्हारा नहीं

Written by:
Majrooh Sultanpuri

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Kishore Kumar

Kishore Kumar

View Profile