Lata Mangeshkar - Meri Ankhen Hain Aap Ki Ankhen

मेरी आँखें है आपकी ऑंखें
मेरी आँखें है आपकी ऑंखें
जब भी चाहे इन्हें रुलाती है
मेरा दिल आपकी अमानत है
मेरा दिल आपकी अमानत है
अपना हर ग़म यहाँ छुपा दीजिये
मेरी आँखें है आपकी ऑंखें

आप चुप तो हर ख़ुशी गुम है
खोया खोया सा क्यों तब्जहूँ है
आप चुप तो हर ख़ुशी गुम है
खोया खोया सा क्यों तब्जहूँ है
मेरे होंठो से मुस्कुरा दीजिये
मेरी आँखें है आपकी ऑंखें

क्या हुआ जो अँधेरे रहे है
आपके साथ मेरी बांहे है
क्या हुआ जो अँधेरे रहे है
आपके साथ मेरी बांहे है
मैं दिया हूँ मुझे जला दीजिये
मेरी आँखें है आपकी ऑंखें

आप तनहा नहीं इस ज़माने में
मैं शामिल हूँ इस फ़साने में
आप तनहा नहीं इस ज़माने में
मैं शामिल हूँ इस फ़साने में
अपना ग़म मेरा ग़म बना दीजिये

मेरी आँखें है आपकी ऑंखें
जब भी चाहे इन्हें रुलाती है
मेरा दिल आपकी अमानत है
अपना हर ग़म यहाँ छुपा दीजिये
मेरी आँखें है आपकी ऑंखें

Written by:
Shiv-Hari, Fazli Nida

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Lata Mangeshkar

Lata Mangeshkar

View Profile