Lata Mangeshkar - Milti Hai Bheekh Maula

मिलती है भीख मौला तेरे हुज़ूर से
मेरी भी झोली भरदे आई हू दूर से
मिलती है भीख मौला तेरे हुज़ूर से
मेरी भी झोली भरदे आई हू दूर से
आई हू दूर से आई हू दूर से
मेरी भी झोली भरदे आई हू दूर से

दर मे चढ़ाने तेरे दुनिया चराग़ लाई
दुनिया चराग़ लाई
मेरी भी सुनले दाता मई दिल के दाग लाई
मई दिल के लग लाई
कफील रहेगा कब तक तू एक मजबूर से
कफील रहेगा कब तक तू एक मजबूर से
मेरी भी झोली भरदे आई हू दूर से
मेरी भी झोली भरदे आई हू दूर से

माने ना दुनिया बैरी
माने ना दुनिया बैरी साची मोहब्बर मेरी
दिल मेरा तू ही रखले मौला दुहाई तेरी
नफ़रत है इस दुनिया के जूते दस्तूर से
नफ़रत है इस दुनिया के जूते दस्तूर से
मेरी भी झोली भरदे आई हू दूर से
मेरी भी झोली भरदे आई हू दूर से

दुनिया वालो को दाता
दुनिया वालो को दाता चाहे सारा जग दे दे
में तो हू जोगन जिसकी मुझको वो प्यारा दे
मुझको वो प्यारा दे दे प्यारा दे दे प्यारा प्यारा
मुझको वो प्यारा दे दे
में तो हू जोगन जिसकी मुझको वो प्यारा दे
जलवा दिखा
जलवा दिखादे अपना दिल भरदे अपने नूर से
जलवा दिखादे अपना दिल भरदे अपने नूर से
मेरी भी झोली भरदे आई हू दूर से
मिलती है भीख मौला तेरे हुज़ूर से
मेरी भी झोली भरदे आई हू दूर से

Written by:
Naushad, Shakeel Badayuni

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Lata Mangeshkar

Lata Mangeshkar

View Profile