Vishal Dadlani - Mon Amour

कदम से कदम जो मिले
तो फिर साथ हम तुम चले
चले साथ हम तुम जहाँ
वही पे बने काफिले

Mon amour

Mon amour
छोड़ दो खुदको ऐसे मेरी बाहों में
जैसे हवाओं में बादल कोई

Mon amour
छोड़ दो खुदको ऐसे मेरी बाहों में
जैसे हवाओं में बादल कोई
कदम से कदम जो मिले
तो फिर साथ हम तुम चले
चले साथ हम तुम जहाँ
वही पे बने काफिले

ज़मीन बोले सारी
रा रा रा रा रारी
ये दीवानगी का है शोर
Mon amour

आज सारे सपने चल पॅल्को में भर ले
आज सारी कुशियों से याराना कर ले

आज सारे सपने चल पॅल्को में भर ले
आज सारी कुशियों से याराना कर ले
ता री ती ता रा
सुनो तो यारा
आजा कर ले मॅन मानी थोई और

Mon amour
Mon amour, हो हो

Say yeah

रोज़ रोज़ आए कहा ये नीली शामें
रोज़ रोज़ होंगे ना ऐसे हंगामें

आई आइया पाइला पाइला पाइला
रोज़ रोज़ आए कहा ये नीली शामें
रोज़ रोज़ होंगे ना ऐसे हंगामें
ता री ती ता रा
सुनो तो यारा
बेखुदी सी है छाई चारो और

Say one two three four
Mon amour

छोड़ दो खुदको ऐसे मेरी बाहों में
जैसे हवाओं में बादल कोई
कदम से कदम जो मिले
तो फिर साथ हम तुम चले
चले साथ हम तुम जहाँ
वही पे बने काफिले
ज़मीन बोले सारी
रा रा रा रा रारी
ये दीवानगी का है शोर
Mon amour
Mon amour, हो हो
Mon amour, Mon amour, हो हो

Written by:
MANOJ MUNTASHIR SHUKLA, RAJESH ROSHAN

Publisher:
Lyrics © Universal Music Publishing Group

Lyrics powered by Lyric Find

Vishal Dadlani

Vishal Dadlani

View Profile