Alka Yagnik and Kumar Sanu - Raja Yeh Kya Karte Ho

राजा यह क्या करते हो, यह क्या कोई शराफ़त है
शराफ़त नही निशा यह मोहब्बत है मोहब्बत

ऐसा ना हो अरमान जाग जाए
सोए हुए तूफान जाग जाए

ऐसा ना हो अरमान जाग जाए
सोए हुए तूफान जाग जाए

चलो एक दूसरे से दूर भाग जाए (चलो एक दूसरे से दूर भाग जाए)

अच्च्छा मैं चलता हू जाऊ
हा जाओ Okay see you bye bye

अच्च्छा हुवा वो चली गयी
वरना कयामत हो जाती

अच्च्छा हुवा वो चला गया
कोई शरारत हो जाती

मुझे उससे डर लगता था
मेरा दिल धक धक करता था

O my god फिर तु

Yes i love you
भूल गया था बात कोई मैं वो कहने आया हू
छोड़ के यह दुनिया तेरे दिल मे रहने आया हू

देखो हम पास जो आएँगे दूर ना फिर जा पाएँगे

ठीक है बाबा जाता हू हा
Okay see you bye bye

O my god फिर तु
Yes i love you निशा

कुद्रट की मर्ज़ी है यही मेरा कोई कुसूर नही
हम तुम दूर रहे यह इस मौसम को मंजूर नही
हो कुद्रट की मर्ज़ी है यही मेरा कोई कुसूर नही
हम तुम दूर रहे यह इस मौसम को मंजूर नही
कच्चे धागे मे बँधे हुए,
चले आए हम खींचे हुए

जागते है तो अरमान जाग जाए
जागते है तो अरमान जाग जाए
सोए हुए तूफान जाग जाए

चलो एक दूसरे के संग भाग जाए

हा चलो एक दूसरे के संग भाग जाए

Written by:
ANAND BAKSHI, ANAND CHITRAGUPT, ANAND CHITRAGUPTA

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Alka Yagnik and Kumar Sanu

View Profile