Kishore Kumar, Asha Bhosle and Laxmikant Pyarelal - Meri Patli Kamar Men Hath Dal De

मोहब्बत नहीं की तोह फिर क्या करेगा
कवारा जियेगा कवारा मरेगा
दिल से दुनिया के डर को निकाल दे
मेरी पतली कमर में हाथ डाल दे
दिल से दुनिया के डर को निकाल दे
मेरी पतली कमर में हाथ डाल दे
बाकी सब अपने आप हो जाएगा
बाकी सब अपने आप हो जाएगा
बाकी सब अपने आप हो जाएगा
बाकी सब अपने आप हो जाएगा

पहला सबक सीख ले प्यार का
पहले मुझसे आँखें मिला
पहले मुझसे आँखें मिला
दो चार नमकीन बातों के बाद
फिर अपनी पलकों पे मुझको बिठा
फिर अपनी पलकों पे मुझको बिठा
पलकों पे बिठाके
मेरे दिल को जरा सा उछाल दे
मेरी पतली कमर में हाथ डाल दे
बाकी सब अपने आप हो जाएगा
बाकी सब अपने आप हो जाएगा

आँचल मेरा इस तरह थाम ले
फिर यूं तड़प के मेरा नाम ले
आँचल मेरा इस तरह थाम ले
फिर यूं तड़प के मेरा नाम ले
खुलके मेरी झूठी तारीफ कर
कुछ शायरी से भी तू काम ले
कुछ शायरी से भी तू काम ले
मेरी हर ऐडा की खूबसूरत सी कोई मिसाल दे
मेरी पतली कमर में हाथ डाल दे
बाकी सब अपने आप हो जाएगा
बाकी सब अपने आप हो जाएगा

ऐ खूबसूरत हसीन दिलरुबा
ऐ खूबसूरत हसीन दिलरुबा
बस दिल लगाना मुझे आ गया
अब्ब इससे आगे की कुछ बात कर
जो कुछ कहाँ है
वह कर के दिखा
हाथ अब्ब छुड़ाके
सिर्फ बातों से मुझको न डाल दे
मेरी पतली कमर में हाथ डाल दे
दिल से दुनिया के डर को निकाल दे
मेरी पतली कमर में हाथ डाल दे
बाकी सब अपने आप हो जाएगा (बाकी सब अपने आप हो जाएगा)

Written by:
Laxmikant Pyarelal, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Kishore Kumar, Asha Bhosle and Laxmikant Pyarelal

View Profile
Samraat (Original Motion Picture Soundtrack) Samraat (Original Motion Picture Soundtrack)