Kishore Kumar, Sachin Gupta and Nitish R Kumar - O Padosan Ki Ladki [Lofi]

ओ पड़ोसन की लड़की
तुझे देख तबियत भडकी
अरे ओ पड़ोसन की लड़की
तुझे देख तबियत भडकी
ना बद कर खिड़की नज़ारा लेने दे
इक बार तो जलवो का सहारा लेने दे
ओ पड़ोसन की लड़की
तुझे देख तबियत भडकी
अरे ओ पड़ोसन की लड़की
तुझे देख तबियत भडकी
ना बद कर खिड़की नज़ारा लेने दे
इक बार तो जलवो का सहारा लेने दे

मान ले मेरी बात हसीना
ना कर तू मनमानी
तीनो किस्मत से मिलते है
दिलबर हुसन जवानी
सुन बात अपने
हे हे हे हे
सुन बात अपने दिलबर की
क्या आदत है दिल तड़पने की
ओ पड़ोसन की लड़की
तुझे देख तबियत भडकी
ना बद कर खिड़की नज़ारा लेने दे
इक बार तो जलवो का सहारा लेने दे
बनके पवन का झोंका
में जुल्फे तेरी बिखरा दूँ
गोरे रंग के इन होठों पे
प्यार की मोहर लगा दूँ
दीदार तेरा होय ओय होय होय
दीदार तेरा मिल जाये
यह चाहत तेरे दीवाने की
ओ पड़ोसन की लड़की
तुझे देख तबियत भडकी
ना बद कर खिड़की नज़ारा लेने दे
इक बार तो जलवो का सहारा लेने दे
कितनी दूर से आया हु में
किसी बहाने आजा
तोड़ के आजाऊंगा में तो खिड़की और दरवाजा
दिलदार तेरा होय ओय होय होय
दिलदार तेरा आया है मर्ज़ी है तुझको ले जाने की
ओ पड़ोसन की लड़की
तुझे देख तबियत भडकी
ना बद कर खिड़की नज़ारा लेने दे
इक बार तो जलवो का सहारा लेने दे


Written by:
R D Burman, Varma Malik

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Kishore Kumar, Sachin Gupta and Nitish R Kumar

View Profile