Mukesh - Ruk Ja O Janewali Ruk Ja

रुक जा ओ जाने वाली रुक जा
मैं तो राही तेरी मंज़िल का
नज़रों में तेरी मैं बुरा सही
आदमी बुरा नहीं मैं दिल का
आदमी बुरा नहीं मैं दिल का

देखा ही नहीं तुझको सूरत भी न पहचानी
तू आके चली छम से यूँ डूबके दिन पानी
देखा ही नहीं तुझको सूरत भी न पहचानी
तू आके चली छम से यूँ डूबके दिन पानी
रुक जा रुक जा ओ जाने वाली रुक जा
मैं तो राही तेरी मंज़िल का
नज़रों में तेरी मैं बुरा सही
आदमी बुरा नहीं मैं दिल का
आदमी बुरा नहीं मैं दिल का

मुद्दत से मेरे दिल के सपनों की तू रानी है
अब तक न मिले लेकिन पहचान पुरानी है
मुद्दत से मेरे दिल के सपनों की तू रानी है
अब तक न मिले लेकिन पहचान पुरानी है
रुक जा रुक जा ओ जाने वाली रुक जा
मैं तो राही तेरी मंज़िल का
नज़रों में तेरी मैं बुरा सही
आदमी बुरा नहीं मैं दिल का
आदमी बुरा नहीं मैं दिल का

आ प्यार की राहों में बाहों का सहारा ले
दुनिया जिसे गाती है उस गीत को दोहरा ले
आ प्यार की राहों में बाहों का सहारा ले
दुनिया जिसे गाती है उस गीत को दोहरा ले
रुक जा रुक जा ओ जाने वाली रुक जा
मैं तो राही तेरी मंज़िल का
नज़रों में तेरी मैं बुरा सही
आदमी बुरा नहीं मैं दिल का
आदमी बुरा नहीं मैं दिल का

Written by:
SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Mukesh

Mukesh

View Profile