Amit Trivedi, Chinmayi and Shahid Mallya - Sahebaan

मेरा है जो भी तू साहेबां
था भी तू है भी तू (हम्म हम्म)
मेरा है जो भी तू साहेबां
था भी तू है भी तू (हम्म हम्म)
चलते चलते उड़ना चाहु तुमको लेकर
तुमको ले लूं इस दुनिया से खुद को देकर
मेरा है जो भी तू साहेबा
था भी तू है भी तू (हम्म हम्म)
मेरा है जो भी तू साहेबा
था भी तू (हम्म हम्म)

आ जब तक मैं तेरा ना हुआ था
जैसे की हारा सा जुआ था
माटी ये मेरी हुई सोना
तूने जब आँखों से छुआ था
हम्म तेरा गहना पहना
तेरे होके रेहना
झूठा है वो इश्क़
जिसकी कोई तेह ना
तुमसे मैं हु-बा-हु

मेरा है जो भी तू साहेबां
था भी तू है भी तू (हम्म हम्म)
मेरा है जो भी तू साहेबां साहेबान
साहेबान (साहेबान)

ब ब बाँ ब बाँ बाँ बाँ बाँ बाँ बाँ
हम्म म्म हम्म हम्म

Written by:
IRSHAD KAMIL, AMIT TRIVEDI

Publisher:
Lyrics © Raleigh Music Publishing LLC

Lyrics powered by Lyric Find

Amit Trivedi, Chinmayi and Shahid Mallya

View Profile