Jagjit Singh - Samne Hai Jo Use

सामने है जो उसे लोग बुरा कहते हैं
सामने है जो उसे लोग बुरा कहते हैं
जिसको देखा ही नहीं उसको खुद़ा कहते हैं
जिसको देखा भी नहीं उसको खुद़ा कहते हैं

जिंदगी को भी सिला कहते हैं कहने वाले

जिंदगी को भी सिला कहते हैं कहने वाले
जीने वाले तो गुनाहों की सजा कहते हैं
जिसको देखा ही नहीं उसको खुद़ा कहते हैं

फासले उम्र के कुछ और बढ़ा देती है
फासले उम्र के कुछ और बढ़ा देती है
जाने क्यों लोग उसे फिर भी दवा कहते हैं
जिसको देखा भी नहीं उसको खुद़ा कहते हैं

चंद मासूम से पत्तों का लहू है फाकिर

चंद मासूम से पत्तों का लहू है फाकिर
जिसको महबूब के हाथों की हिना कहते है
जिसको देखा ही नहीं उसको खुद़ा कहते हैं
जिसको देखा ही नहीं उसको खुद़ा कहते हैं

Written by:
JAGJIT SINGH, SUDARSHAN FAAKIR

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Jagjit Singh

Jagjit Singh

View Profile
Beyond Time Beyond Time