Udit Narayan, जसपिंदर नरूला, ईशान, उद्भव, मनोहर शेट्टी, श्वेता पंडित, सोनाली भटवडेकर and Pritha Mazumdar - Soni Soni

हो हो हो हो ह हो हो हो
हो हो हो हो ह हो हो हो
हो हो हो हो ह हो हो हो

हैं हैं हैं हैं हैं हैं हैं
हो हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो हो हो
सोनी सोनी अखियों वाली
दिल देजा या देजा तू गाली
सोनी सोनी अखियों वाली
दिल देजा या देजा रे हमको तू गाली

हम तेरे दीवाने हैं
हम आशिक मस्ताने हैं
हम तेरे दीवाने हैं
हम आशिक मस्ताने हैं

झूठी झूठी बतियों वाले
भोली सूरत दिल के ये काले
झूठी झूठी बतियों वाले
भोली सूरत दिल के है
दिल के ये काले

ये आशिक़ लुट जाने हैं
दिल सब दे टूट जाने हैं
ये आशिक़ लुट जाने हैं
दिल सब दे टूट जाने हैं

आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ

जा कुड़िये
आ हा
जो कर ले
आ हा
गोरा बदन तेरा रंग दिया

ओये मुण्डिया
आ हा
वादा रहा
आ हा
सूली पे जो न तुझे टांग दिया

मैं सूली पे चढ़ जावा
तू बोल अभी मर जावा
मैं तुझसे अगर डर जावा
दिल नाम तेरे कर जावा
याद रखना मेरा कहना
ये दिल एक दिन मिल जाने हैं

हम तेरे दीवाने हैं
हम आशिक मस्ताने हैं
ये आशिक़ लुट जाने हैं
दिल सब दे टूट जाने हैं

आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ

हम्म
क्यों मुझसे दूर खड़ी है
बड़ी मस्ती तुझे छड़ी है
क्यों मुझसे दूर खड़ी है
दिल के नज़दीक बड़ी है
आ लग जा गले तू किसी बहाने से

बहाने से बहाने से

बड़ी मस्ती तुझे छड़ी है
हर लड़की दूर खड़ी है
मैं आगयी फिर भी
तेरे बुलाने से

बुलाने से

सोच कर था तुझे आना
आकर वापस ना जाना

हम तेरे दीवाने हैं
हम आशिक मस्ताने हैं

ये आशिक़ लुट जाने हैं
दिल सब दे टूट जाने हैं

आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ

गम हो या कोई ख़ुशी
पूर्वा का झोंका है
एक आये एक जायेगा
क्यों दिल को रोका है

इस दिल को हमने नहीं
हमें दिल ने रोका है
कोई बता दे ज़रा
क्या सच क्या धोखा है

ये दुनिया सारी
बड़ी है प्यारी
यही एक सच है
ये सब रंग बड़े सुहाने हैं

हम तेरे दीवाने हैं
हम आशिक मस्ताने हैं

ये आशिक़ लुट जाने हैं
दिल सब दे टूट जाने हैं

सोनी सोनी अखियों वाली
दिल देजा या देजा तू गाली

झूठी झूठी बतियों वाले
भोली सूरत दिल के दिल के ये काले

हम तेरे दीवाने हैं
हम आशिक मस्ताने हैं

ये आशिक़ लुट जाने हैं
दिल सब दे टूट जाने हैं

हम तेरे दीवाने हैं
हम आशिक मस्ताने हैं

ये आशिक़ लुट जाने हैं
दिल सब दे टूट जाने हैं

हा हा
हा हा
हैं हैं हैं हैं हैं हैं हैं
अहा अहा अहा
हैं हैं हैं हैं हैं

Written by:
ANAND BAKSHI, JATIN LALIT, JATIN PANDIT, LALITRAJ PANDIT

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Udit Narayan, जसपिंदर नरूला, ईशान, उद्भव, मनोहर शेट्टी, श्वेता पंडित, सोनाली भटवडेकर and Pritha Mazumdar

View Profile