Pankaj Udhas - Taj Mahal

शाम की लाली रात का काजल
शाम की लाली रात का काजल
सुबह की तक़दीर हो तुम
चलता फिरता ताज महल
साँस लेता कश्मीर हो तुम
चलता फिरता ताज महल
साँस लेता कश्मीर हो तुम
शाम की लाली रात का काजल
सुबह की तकदीर हो तुम
चलता फिरता ताज महल
साँस लेता कश्मीर हो तुम
चलता फिरता ताज महल
साँस लेता कश्मीर हो तुम

साँसों में सतलज की लहरेई
तट च्छू लेने को बेताब
साँसों में सतलज की लहरें
तट च्छू लेने को बेताब
गालों में गेहूँ की खुश्बू
घूँघट में सारा पुंजाब
घूँघट में सारा पुंजाब
रूपमति एक बात बतायो
किस रांझे की हीर हो तुम
चलता फिरता ताज महल
साँस लेता कश्मीर हो तुम
चलता फिरता ताज महल
साँस लेता कश्मीर हो तुम

हर खुश्बू हर रंग तुम्हिसे
तुमसे मौसम मौसम है
हर खुश्बू हर रंग तुम्हिसे
तुमसे मौसम मौसम है
हर खुश्बू हर रंग तुम्हिसे
तुमसे मौसम मौसम है
इस बिखरी बिखरी दुनिया में
ये रिशाता भी क्या कम है
ये रिशाता भी क्या कम है
मैं हूँ घर का सन्नाटा
बातें करती तसबीर हो तुम
चलता फिरता ताज महल
साँस लेता कश्मीर हो तुम
चलता फिरता ताज महल
साँस लेता कश्मीर हो तुम

जिसके रूप का साया डोले
चंपा पर चमेली पर
जिसके रूप का साया डोले
चंपा पर चमेली पर
उषा सजदा करने उतरे
जिसकी लाल हथेली पर
जिसकी लाल हथेली पर
उस दिल की क्या किस्मत होगी
जिस दिल की जांगीर हो तुम
चलता फिरता ताज महल
साँस लेता कश्मीर हो तुम
चलता फिरता ताज महल
साँस लेता कश्मीर हो तुम
शाम की लाली रात का काजल
सुबह की तक़दीर हो तुम
चलता फिरता ताज महल
साँस लेता कश्मीर हो तुम
चलता फिरता ताज महल
साँस लेता कश्मीर हो तुम
चलता फिरता ताज महल
साँस लेता कश्मीर हो तुम

Written by:
ZAFAR GORAKHPURI, PANKAJ UDHAS

Publisher:
Lyrics © Universal Music Publishing Group

Lyrics powered by Lyric Find

Pankaj Udhas

Pankaj Udhas

View Profile