द बिल्ज़ and Kashif - Tere Nainon Mein
हाँ हाँ हाँ
ह्म ह्म ह्म
बेचैनीयों में रातें कटीं
ख्वाबों में डूबें है दिन
खामोशियाँ चुप हो गईं
बातें अधूरी तेरे बिन
क्यूँ मेरी बाहों से चली इन राहों में
कैसे भूलूँ यादें हसीन
जो फिर तुझे पाऊँ मैं, तुझको बताऊँ मैं
कैसे बीतीं रातें मेरी
देखा है तेरे नैनों में, मैंने ये सारा जहाँ
खोया है तेरी राहों में, ढूँढू ये दिल मैं कहाँ
देखा है तेरे नैनों में, मैंने ये सारा जहाँ
खोया है तेरी राहों में, ढूँढू ये दिल मैं कहाँ
I am sorry, I am sorry
I will do whatever it takes and
Forgive me, forgive me
Baby no matter whats at stake
I can act real strong
Truth is without you theres no living at all
Loneliness is eating me alive
Miss you so much it is killing me inside
You dont know what you got until it is gone
Love is stronger than my pride
Baby I cant stand the pain of living life in vain
देखा है तेरे नैनों में, मैंने ये सारा जहाँ
खोया है तेरी राहों में, ढूँढू ये दिल मैं कहाँ
देखा है तेरे नैनों में, मैंने ये सारा जहाँ
खोया है तेरी राहों में, ढूँढू ये दिल मैं कहाँ
वो ओ ओ ओ वो ओ ओ ओ
वो ओ ओ ओ वो ओ ओ ओ
If I could turn back the hands of time
Back to when I was yours and you were mine
हो ना जाने क्यों रंगीन जहाँ
मेरी पलकों को शबनामी कर गया
गुज़रे लम्हें फिर से कहते
अक्षकों से है पल छिन बैहते
I cant eat, I cant sleep, I cant breath without you
कैसे बीतीं रातें मेरी
तेरे नैनों में, मैंने ये सारा जहाँ (हो ओ)
खोया है तेरी राहों में (राहों में) ढूँढू ये दिल मैं कहाँ
देखा है तेरे नैनों में, मैंने ये सारा जहाँ (हो ओ)
खोया है तेरी राहों में, ढूँढू ये दिल मैं कहाँ (हो ओ)
Written by:
Kashif Khan
Publisher:
Lyrics © TUNECORE INC, TuneCore Inc.
Lyrics powered by Lyric Find