Nooran Sisters and विशाल डडलानी - Tuk Tuk

दूरी दर्द मिलान है मस्ती
दुनिया मुझको देख के हंसती
इश्क़ मेरा बदनाम हो गया
करके तेरी हुस्न परस्ती

कोई जोगी कोई कलंदर
रहता है अपने में
कोई भुला हुआ सिकंदर
रहता है अपने में
कोई जोगी कोई कलंदर
रहता है अपने में
कोई भुला हुआ सिकंदर
रहता है अपने में
हो सजके दिखाएगी
हो हंस के बुलाएगी
हो रज्ज के नचाएगी
टुक टुक टुक करती चलती
थारी म्हारी ज़िन्दगी
रे बोले रे बोले ढोला ढोल
धड़क दिन धड़क दिन धड़क दिन
रे टुक टुक टुक टुक करती चलती
मीठी थी ज़िन्दगी
रे बोले रे बोले ढोला ढोल
धड़क दिन धड़क दिन धड़क दिन
अपनी मर्ज़ी से बनती बिगड़ती बनती बिगड़ती बनती बिगड़ती
धुंआ नहीं आग नहीं फिरभी है जलती
ओए होए ओए होए ओए होए
अपनी ही मर्ज़ी से बनती बिगड़ती
बनती बिगड़ती बनती बिगड़ती
धुंआ नहीं आग नहीं फिरभी है जलती
ओए होए ओए होए ओए होए

इट्स अ टेक डाउन
यु गोंना हिट थे ग्राउंड हार्ड
बूत लाइफ गेटस यु हार्ड एंड धोबी पछाड़
व्हाट लोविन फिघ्टन ऐनत फार अपार्ट
यू कैन लव थे फाइट बूत
यू कैनटी फाइट योर हार्ट
अपनी मर्ज़ी से बनती बिगड़ती
बनती बनती बनती बिगड़ती
धुंआ नहीं आग नहीं फिरभी है जलती
ओए होए ओए होए ओए होए
ग्राउंड स्टार्ट शाकिन
माकिन साउंड्स तहत यु शोल्डन त बे माकिन
ताकिन स्टेप्स आउट ऑफ़ योर कम्फर्ट जोन
एंड यूरे फाइन तो फाइट मोस्ट योर बॉटल्स अलोन
ओ तारे जैसी चाल चल है
रेशम है या मलमल है
या फिर गहरी दलदल है
ज़िन्दगी या रा रा रा
दिन दिन घाटति जाती है
फसल ये कटति जाती है
नज़र से हटति जाती है
ज़िन्दगी या रा रा रा
दिल समझे नहीं पतंदर
रहता है अपने में
बस बाँटा फिरे धुरंदर
रहता है अपने में
दिल समझे नहीं पतंदर
रहता है अपने में
बस बाँटा फिरे धुरंदर
रहता है अपने में
हो सजके दिखाएगी
हो हंस के बुलाएगी
हो रज्ज के नचाएगी
टुक टुक टुक करती चलती
थारी म्हारी ज़िन्दगी
रे बोले रे बोले ढोला ढोल
धड़क दिन धड़क दिन धड़क दिन
रे टुक टुक टुक टुक करती चलती
मीठी थारी ज़िन्दगी
रे बोले रे बोले ढोला ढोल
धड़क दिन धड़क दिन धड़क दिन
रे टुक टुक टुक टुक करती चलती
मीठी थारी ज़िन्दगी
रे बोले रे बोले ढोला ढोल
धड़क दिन धड़क दिन धड़क दिन

Written by:
IRSHAD KAMIL, SHEKHAR RAVJIANI, VISHAL DADLANI

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Nooran Sisters and विशाल डडलानी

View Profile