Lata Mangeshkar - Tumhin Meri Mandir

तुम्हीं मेरे मंदिर तुम्हीं मेरी पूजा
तुम्हीं देवता हो
तुम्हीं देवता हो
तुम्हीं मेरे मंदिर तुम्हीं मेरी पूजा
तुम्हीं देवता हो
तुम्हीं देवता हो
कोई मेरी आँखों से देखे तो समझे
के तुम मेरे क्या हो
के तुम मेरे क्या हो
तुम्हीं मेरे मंदिर तुम्हीं मेरी पूजा
तुम्हीं देवता हो
तुम्हीं देवता हो

जिधर देखती हूँ उधर तुम ही तुम हो
न जाने मगर किन खयालो में गुम हो

जिधर देखती हूँ उधर तुम ही तुम हो
न जाने मगर किन खयालो में गुम हो
मुझे देखकर तुम ज़रा मुस्कुरा दो
नहीं तो मैं समझूंगी मुझसे खफ़ा हो
तुम्हीं मेरे मंदिर तुम्हीं मेरी पूजा
तुम्हीं देवता हो
तुम्हीं देवता हो

तुम्हीं मेरे माथे की बिंदिया की झिलमिल
तुम्हीं मेरे हाथों के गजरों की मंज़िल

तुम्हीं मेरे माथे की बिंदिया की झिलमिल
तुम्हीं मेरे हाथों के गजरों की मंज़िल
मैं हूँ एक छोटी सी माटी की गुड़िया
तुम्हीं प्राण मेरे तुम्हीं आत्मा हो
तुम्हीं मेरे मंदिर तुम्हीं मेरी पूजा
तुम्हीं देवता हो
तुम्हीं देवता हो

बहुत रात बीती चलो मैं सुला दूं
पवन छेड़े सरगम मैं लोरी सुना दूं
ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म
ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म
बहुत रात बीती चलो मैं सुला दूं
पवन छेड़े सरगम मैं लोरी सुना दूं
तुम्हें देखकर ये ख़याल आ रहा है
के जैसे फ़रिश्ता कोई सो रहा हो
तुम्हीं मेरे मंदिर तुम्हीं मेरी पूजा
तुम्हीं देवता हो
तुम्हीं देवता हो
तुम्हीं मेरे मंदिर तुम्हीं मेरी पूजा
तुम्हीं देवता हो
तुम्हीं देवता हो

Written by:
RAJINDER KRISHAN, RAVI SHANKAR

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Lata Mangeshkar

Lata Mangeshkar

View Profile