Lata Mangeshkar and S.P. Balasubrahmanyam - Ye Badal Asmaan Pe Kyon

ये बादल आसमा पे क्यू छाए है
ये बादल आसमा पे क्यू छाए है

ताकि हम दोनो प्रेमी के बीच रहे ना दूरी
ये प्यार भरा संदेशा लाए है

ओ ये पंछी उड़ते उड़ते क्या कह रहे है
ये पंछीउड़ते उड़ते क्या कह रहे है

अपनी भाषा मे बोले हम भेद जिया के खोले
ये प्यार जताने के दिन आए है

गालो की ये लाली फुलो ने चुरा ली
इन ज़ुल्फो की रंगत से हुई घटाए काली
गालो की ये लाली फुलो ने चुरा ली
इन ज़ुल्फो की रंगत से हुई घटाए काली
चाल पे तेरी जानेजाना झूमे डाली डाली

ये सावन मन मे कैसी प्यास जगाए है
ये सावन मन मे कैसी प्यास जगाए है

खेलो ना आँख मिचौली
इतनी ना बनो तुम भोली
दिल आग बुझाने के अब आए है

ला ला ला ला हम
हो हो हो ला ला ला

नीचे बहती नादिया उपर है पहाड़ी
ना जाने क्यू फिसले मेरे गोरे तन से साड़ी
नीचे बहती नादिया उपर है पहाड़ी
ना जाने क्यू फिसले मेरे गोरे तन से साड़ी
टुकूर टुकूर क्यू देखे मोरा बलमा अनाड़ी

ये आँचल हवओ मे क्यू लहराए है
ये आँचल हवओ मे क्यू लहराए है

ये कहता है लहरा के ले जा डोली घर आके
अब मेहंदी रचने के दिन आए है
अब मेहंदी रचने के दिन आए है
ओ अब मेहंदी रचने के दिन आए है

Written by:
RAM-LAXMAN, SHAILY SHAILENDRA

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find