Geeta Dutt and Hemant Kumar - Yeh Mast Nazar Shokh Ada

यह मस्त नज़र शोक अदा किसके लिए है
तुम ही कहो
ना ना तुम ही कहो
अरमान भरा दिल यह तेरा किस के लिए है
तुम ही कहो
हम्म्म हम्म्म तुम ही कहो
यह मस्त नज़र शोक अदा किसके लिए है
तुम ही कहो
ना ना तुम ही कहो
अरमान भरा दिल यह तेरा किस के लिए है
तुम ही कहो
ना ना तुम ही कहो

यह नैन चले किसके लिए तीर छुपाके
यह नैन चले किसके लिए तीर छुपाके

जो ले गया नैनो से मेरी नींद चुराके

यह हुस्न की रंगीन बला किसके लिए है
तुम ही कहो
ना ना तुम ही कहो
अरमान भरा दिल यह तेरा किस के लिए है
तुम ही कहो
हम्म्म हम्म्म तुम ही कहो

फिरते हो पीछे पीछे क्यों हम जाए जिधर से
पूछो ना हमें पूछ लो अपनी ही नज़र से
फिरते हो पीछे पीछे क्यों हम जाए जिधर से
पूछो ना हमें पूछ लो अपनी ही नज़र से
हर रोज यह बहाना नया किस के लिए है
तुम ही कहो
हम्म्म हम्म्म तुम ही कहो
यह मस्त नज़र शोक अदा किसके लिए है
तुम ही कहो
ना ना तुम ही कहो

क्यों हमसे बार बार ना तकरार चाहिए
क्यों हमसे बार बार ना तकरार चाहिए

जीने के लिए कुछ तोह छेड़ छाड़ चाहिए

तकरार में यह प्यार छुपा किस के लिए है
तुम ही कहो
हम्म्म तुम ही कहो
यह मस्त नज़र शोक अदा किसके लिए है
तुम ही कहो
हम्म्म हम्म्म तुम ही कहो
अरमान भरा दिल यह तेरा किस के लिए है
तुम ही कहो
हम्म्म हम्म्म तुम ही कहो

Written by:
KUMAR HEMANT, Rajinder Krishnan

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Geeta Dutt and Hemant Kumar

View Profile